अयोध्या: सड़क पर जलभराव से लोगों की सांसत, दो दिन से भरा हुआ है पानी, नगर पालिका परिषद फेल

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद रुदौली के अनियोजित नाला निर्माण से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमेठी मार्ग समेत मां कामख्या धाम, रेजघाट जाने वाले प्रमुख मार्ग पर घुटनों तक पानी बीते दो दिन से भरा है। बरसाती गंदा पानी निकलवाने में नगर पालिका प्रशासन विफल है।
तहसील से लखनऊ जाने वाले भेलसर उमापुर प्रधानमंत्री मार्ग की सड़क जल भराव से टूट रही है। इस मार्ग पर हनुमान किला मंदिर, कई मस्जिद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है। राहगीर और स्कूली बच्चे हर वर्ष इस तरह बारिश और गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं। रुदौली नगरपालिका के हनुमान किला वार्ड में दो तालाबों पर देखते ही देखते भवन निर्माण हो जाने से बरसात में जलभराव की समस्या पैदा होने लगी।
पट चुके तालाब के आसपास पानी निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुदौली-रेजघाट रोड पर बारिश से जल भराव हो गया। वार्ड सभासद आशीष वैश्य ने बताया तालाब भूमाफिया द्वारा पाट कर पक्का निर्माण करा लिया गया है। पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी। स्थाई समाधान की योजना बोर्ड बैठक में तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें-कासगंज: हरिद्वार से घटा तो बिजनौर और नरौरा बैराज से बढ़ा पानी का डिस्चार्ज