नैनीताल: लैंड फ्रॉड समन्वय कमेटी पर अगले मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश

नैनीताल: लैंड फ्रॉड समन्वय कमेटी पर अगले मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट ने राज्य में भूमि की धोखाधड़ी व अवैध खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से वर्ष 2014 में गठित लैंड फ्रॉड समवन्य कमेटी की कार्यशैली और प्राप्त शिकायतों पर अगले मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। 

मामले के अनुसार देहरादून निवासी सचिन शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 में प्रदेश में लैंडफ्रॉड व जमीन से जुड़े मामलों में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए लैंड फ्रॉड समन्वय समिति का गठन किया था। इसमें कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के आयुक्त सहित डीआईजी, आईजी, अपर आयुक्त, संबंधित वन संरक्षक एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के मुखिया, संबंधित नगर आयुक्त व एसआईटी के अधिकारी शामिल थे।

इनका काम राज्य में हो रहे लैंड फ्रॉड व धोखाधड़ी के मामलो की जांच, जरूरत पर एसआईटी से जांच कर मुकदमा दर्ज करना था।  इधर, अब लैंड फ्रॉड व धोखाधड़ी के जितनी भी शिकायतें पुलिस को मिल रही है पुलिस खुद ही इन मामलों में अपराध दर्ज कर रही है जबकि शासनादेश के अनुसार ऐसे मामलों को लैंड फ्रॉड समन्वय समिति के पास जांच के लिए भेजा जाना था।

याचिका में यह भी कहा गया कि पुलिस को न तो जमीन से जुड़े मामलों के नियम पता है न ही ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज करने की शक्ति है। शासनादेश  में स्पष्ट उल्लेख है कि जब ऐसा मामला पुलिस के पास आता है तो लैंड फ्रॉड समन्वय समिति को भेजा जाए। समिति ही जांच के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश देगी। वर्तमान में कमेटी का काम थाने से हो रहा है इस पर रोक लगाई जाए। 

ताजा समाचार

सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर, जानिए क्यों?