पीलीभीत: बाढ़ के बीच सेना से संभाली कमान, वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाई 7 लोगों की जान

पीलीभीत: बाढ़ के बीच सेना से संभाली कमान, वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाई 7 लोगों की जान

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में बाढ़ और बारिश के चलते मंगलवार को हालात तो काबू में दिखे, मगर तमाम जगहों पर लोग बारिश और बाढ़ के पानी में घिर गए। पूरनपुर तहसील में बाढ़ में पिछले 24 घंटे से घिरे सात लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और एसएसबी की टीमों ने बाढ़ में घिरे कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

WhatsApp Image 2024-07-09 at 20.23.49_7b081177

प्रशासन का दावा है कि मंगलवार को पूरनपुर और कलीनगर तहसील से करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें अधिकांश को बाढ़ शरणालयों में रखा गया है। कम्युनिटी किचेन के माध्यम से सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कहीं जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

जनपद में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और एक दिन पूर्व शारदा और देवहा नदी के बढ़े जलस्तर के चलते हालात बेकाबू हो गए थे। शारदा नदी में आई बाढ़ से कलीनगर और पूरनपुर तहसील के 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया था।

बाढ़ की आशंका के चलते प्रशासन ने एनडीआरएफ, पीएसी को पहले ही बुलवा लिया था, ताकि आपात स्थिति में लोगों को बचाया जा सके। एक दिन पूर्व कलीनगर और पूरनपुर तहसील में बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, पीएससी और एसएसबी की टीमों पर कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम भेजने की डिमांड की थी।

इधर पूरनपुर तहसील को गांव बिनौरा ता. गजरौला गैरआबाद गांव में कुछ लोगों के बाढ़ में 24 घंटे से फंसे होने की सूचना कंट्रोल रूम एवं तहसीलदार को दी गई। तहसीलदार ने तत्काल इसकी जानकारी डीएम संजय कुमार सिंह को दी। बताते हैं कि यह सभी लोग जंगल में जानवरों के लिए गौढ़ी बनाकर वहीं पर रह रहे थे। इस पर रेस्क्यू में जुटी टीमों को जानकारी दी गई, लेकिन टीमें उक्त स्थान पर पहुंचने में नाकाम रही। इस पर डीएम ने इसकी सूचना तत्काल मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ में घिरे रामआसरे, मुजफ्फर, सहबर, साहिल, रेबान, क्षत्रपाल और जागेश्वर को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके अलावा सदर तहसील गांव ढकियानथा में आठ और शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी से एक व्यक्ति को एनडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम
Earth Day 2025: 'पृथ्वी हमारी माता है और इसका संरक्षण करना हमारा धर्म', क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, जाने इतिहास, महत्त्व और 2025 थीम 
BHEL: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि व रिकॉर्ड ऑर्डर किया हासिल
इकाना स्टेडियम के आसपास कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मंगलवार को होगा आईपीएल मैच