बलरामपुर: खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा राप्ती नदी का जलस्तर, कई मोहल्लों में भरा पानी

बलरामपुर, अमृत विचार। नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से राप्ती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। मंगलवार सुबह 8:00 बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। बाढ़ के चलते बलरामपुर शहर को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया बांध बेलवा सुल्तान जोत -भुईरी गांव के पास कट गया है। बांध कटने से शहर में तेजी से पानी भर रहा है।
छोटा धुसाह, श्याम विहार कॉलोनी तथा पहलवारा मोहल्ले में लोगों के घरों में पानी भर गया है। लोगों को नाव से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल तथा डीम पवन अग्रवाल स्थानीय प्रशासन और बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ कटे हुए बांध की मरम्मत करने का प्रयास कर रहे हैं। नेशनल हाईवे 730 पर शारदा स्कूल के पास बाढ़ के पानी का ओवरफ्लो होने से छोटे वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।
बाढ़ के चलते जिले के करीब 70 गांव टापू बन गए हैं। सूत्रों की माने तो नदी का जलस्तर आज शाम तक बढ़ता ही रहेगा जिसके चलते बाढ़ के हालात और खराब होंगे। बाढ़ की विभीषिका को देखने के लिए आज जिले में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित सूबे के मंत्री संजय निषाद भी पहुंच रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के कारण शहर के लोगों में भी दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें:-हाथरस भगदड़: SIT ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत