कजाकिस्तान में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिले जयशंकर, SCO समिट में पहुंचे हैं दोनों नेता 

कजाकिस्तान में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिले जयशंकर, SCO समिट में पहुंचे हैं दोनों नेता 

अस्ताना। विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में बृहस्पतिवार को बातचीत की। भारत और चीन के मध्य पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच, दोनों देशों के विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर मिले और विचारों का आदान प्रदान किया।

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुख्य बातचीत सीमा विवाद पर केन्द्रित थी। भारत का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता दोनों देशों के बीच सामान्य संबंधों के लिए अहम है। 

एससीओ की 24वीं बैठक का आयोजन तीन से चार जुलाई तक है। एससीओ में भारत, चीन, पाकिस्तान और रूस समेत नौ देश हैं। विदेश मंत्री जयशंकर इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र की व्यस्तता की वजह से इस समिट में शामिल नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ें- उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल की आग और फैली, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया