पेपर लीक मामला: नैनी में आरोग्यम के बाद जांच के दायरे में आया अक्षयवट हास्पिटल, खंगाली जाएगी कुंडली

पेपर लीक मामला: नैनी में आरोग्यम के बाद जांच के दायरे में आया अक्षयवट हास्पिटल, खंगाली जाएगी कुंडली

प्रयागराज, अमृत विचार। आरओ/ एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन की गिरफ्तारी के बाद के बाद  प्रयागराज के यमुनानगर औद्योगिक में राजीव नयन मिश्रा के आरोग्यम हॉस्पिटल का नाम सामने आया था। इसी अस्पताल में अभ्यर्थियों को बुलाकर उत्तर पुस्तिका को रटवाई गयी थी। वहीं दूसरी तरफ नीट पेपर मामले में नैनी एडीए के अक्षयवट हास्पिटल का नाम भी सामने आया है। हालाँकि इस अस्पताल में पेपर से जुड़ा कोई कारनामा नही किया गया है। बल्कि अस्पताल के मालिक ने बेटे को नीट की परीक्षा में पास कराने के लिए साल्वर को बैठाया था। जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम अब अस्पताल की भी कुंडली खंगालने में लगी हुई है।
   
पांच मई को हुई नीट की परीक्षा में नैनी के अक्षयवट हॉस्पिटल अस्पताल के संचालक डॉक्टर आरपी पांडे और उनके बेटे ऋषभ उर्फ़ राजा पाण्डेय के नाम का खुलासा होने के बाद जांच टीम का दायरा बढ़ता जा रहा है। परीक्षा में बेटे की जगह सॉल्वर को बैठाने के दौरान पकड़े गये आरोपी और डॉक्टर पांडेय के पुराने ताल्लुकातो को निकाला जा रहा है। एक दिन पहले ही शनिवार को डॉक्टर आरपी पांडेय के पीडीए कालोनी स्थित अस्पताल में जांच टीम पहुंची थी। जांच एजेंसी ने करीब दो घंटे तक अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की थी। इसके अलावा डॉक्टर के बैंक डिटेल के बारे में जानकारी जुटाई थी। सूत्रों के मुताबिक आरओ / एआरओ परीक्षा के मामले में मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा के औद्योगिक स्थित आरोग्यम अस्पताल की भी जांच पड़ताल की गयी थी ठीक उसी तरह से अक्षयवट अस्पताल की भी कुंडली खंगालने की तैयारी की जा रही है। 

क्या है मामला
बता दें कि दिल्ली में नीट की तैयारी के दौरान डॉक्टर आरपी पांडे के बेटे ऋषभ पांडेय उर्फ़ राज पाण्डेय का संपर्क जोधपुर एम्स के एक डॉक्टर से हुआ था। जो डॉक्टर के बेटे की जगह पर साल्वर बनाकर बैठाया गया था। जिसे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट में परीक्षा के दौरान जांच दल ने पकड़ लिया गया था। बताया जाता है कि उस दौरान वह मौका देखकर वहां से फरार हो गया था। एडमिट कार्ड पर नैनी के पते की तस्दीक करने कुछ दिन पहले बिहार पुलिस नैनी अस्पताल आई थी। डॉक्टर आरपी पांडे और उसका बेटा अभी फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -रोजी-रोटी कमाने गुजरात गया मजदूर लापता, अनहोनी की आशंका में पिता खा रहा दर-दर की ठोकरें

ताजा समाचार

Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम
Earth Day 2025: 'पृथ्वी हमारी माता है और इसका संरक्षण करना हमारा धर्म', क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, जाने इतिहास, महत्त्व और 2025 थीम 
BHEL: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि व रिकॉर्ड ऑर्डर किया हासिल
इकाना स्टेडियम के आसपास कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मंगलवार को होगा आईपीएल मैच
कानपुर में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बोले- लोकतंत्र के साथ चुनाव अनिवार्य है, बार-बार चुनाव होना देश के बड़ी समस्या...