रुद्रपुर: फिर हुआ खाकी पर हमला, दारोगा-सिपाही हुए चोटिल

रुद्रपुर: फिर हुआ खाकी पर हमला, दारोगा-सिपाही हुए चोटिल

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में दबंग इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब खाकी पर हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं। तीसरी बार पुलिसकर्मियों पर हमले की वारदात को अंजाम देते हुए बुधवार की देर रात्रि सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग काटने से रोकना दारोगा व सिपाही को महंगा पड़ गया।

आवेश में आए शराबियों ने सिपाही की वर्दी फाड़ डाली और बाद में दारोगा व सिपाही से हाथापाई कर चोटिल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल ने बलपूर्वक शराबियों पर काबू पाया और आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बाजार चौकी प्रभारी पंकज मेहर ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि सूचना मिली कि रोडवेज बस अड्डे के समीप गांधी पार्क की चारदीवारी पर तीन युवक सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग काट रहे हैं। सूचना के आधार पर जब चौकी के दरोगा व चीता मोबाइल के सिपाही मौके पर पहुंचे और युवकों को शराब व हुड़दंग काटने से रोका तो दबंग शराबियों का पारा चढ़ गया।

उन्होंने दरोगा व सिपाही से अभद्रता करनी शुरू कर दी। जब पुलिस ने विरोध किया तो तीनों युवकों ने सिपाही का गिरेबान पकड़ कर वर्दी फाड़ दी और हाथापाई शुरू कर दी। जिसे देखकर दरोगा ने बचाने का प्रयास किया तो शराबियों ने दरोगा और सिपाही हरीश रावत से हाथापाई कर चोटिल कर दिया।

पुलिसकर्मियों पर हावी होता देख दरोगा ने तत्काल फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और बलपूर्वक शराबियों पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद प्रीत विहार कॉलोनी निवासी दीपक राणा, झां कॉलोनी पंतनगर निवासी बृजेश पंत और झां कॉलोनी पंतनगर निवासी कंचन पाठक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

एक मिनट के अंदर वर्दी उतारने की धमकी

बुधवार की देर रात्रि शराबियों द्वारा दरोगा व सिपाही से हाथापाई करने से पहले शराबियों ने सत्ता की हनक दिखाते हुए पुलिस टीम पर रौब जमाया और धमकाया। साथ ही कहा कि उनकी सत्ताधारी नेताओं में खासी पहचान है और एक मिनट के अंदर सभी की खाकी वर्दी उतरवा देंगे। बावजूद जब पुलिस ने बार-बार हुड़दंग व शराब पीने से रोका तो शराबियों ने पुलिस पर हमला करने की घटना को अंजाम दे डाला।

शराबियों को दबोचने में करनी पड़ी मशक्कत

बुधवार की देर रात्रि जिस वक्त शराबियों के हुड़दंग काटने की सूचना बाजार चौकी पुलिस को मिली। उस वक्त चौकी प्रभारी पंकज मेहर, मुख्य आरक्षी दीप चंद्र, प्रवीन रावत और हरीश रावत मौके पर पहुंचे। पुलिस की टोकाटाकी से गुस्साए शराबियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तीनों शराबियों पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद सूचना मिलने पर रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी और एसएसआई दीपक कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बमुश्किल काबू पाया। शराबियों को काबू पाने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। 

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पैसे मांगने की जांच शुरू
Bareilly News: गोलीकांड के 24 घंटे पहले केपी यादव ने गोला से खरीदे थे 15 तमंचे, पुलिस अब सप्लायर की भी कर रही तलाश
Bareilly News: डॉक्टर्स डे पर IMA ने वरिष्ठ चिकित्सक और मेधावियों को किया सम्मानित
बरेली: लंबी दूरी की ट्रेनों में लगे आईसीएफ कोच यात्रियों के लिए बने मुसीबत का सबब, आए दिन एसी काम नहीं करने की आ रहीं शिकायतें
बरेली गोलीकांड: पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज होगा राणा का गिरोह, सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास तैयार कराने के बाद लगेगा NSA
यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद के बीच मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव...मुख्यालय से मंजूरी के बाद दौड़ेगी ट्रेन