Kanpur: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पत्नी की तबीयत कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ी, अस्पताल को हुईं रवाना
On
कानपुर, अमृत विचार। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पत्नी एवं निषाद पार्टी की उपाध्यक्ष मालती निषाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है।
मछुआ क्रांति बलिदान दिवस समारोह के मौके पर सत्तीचौरा घाट पर कार्यक्रम चल चल रहा था। जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद व उनकी पत्नी मालती निषाद आए हुए थे। कार्यक्रम के बीच में ही निषाद पार्टी की उपाध्यक्ष मालती निषाद की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं। आनन-फानन में मंच के करीब कार लाकर उन्हें गाड़ी के भीतर बैठाया गया और अस्पताल को ले जाया गया।