गोंडा: तीसरी लाइन प्री नॉन इंटरलांकिग के चलते निरस्त की गयी कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

गोंडा: तीसरी लाइन प्री नॉन इंटरलांकिग के चलते निरस्त की गयी कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण इस रूट की गाड़ियां निरस्त कर दी गयी हैं। वहीं कई का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग कर दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। 

बुधवार को करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित फाटक संख्या 282 पर लाइन बिछाने के चलते सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक दोनों तरफ वाहनों बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं करनैलगंज मैजापुर कचहरी आदि स्टेशनों पर ट्रेनें स्थगित रहीं यात्रियों को जरवल स्टेशन पर ही उतरना पड़ा।

रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज सिंह के अनुसार गोंडा कचहरी से लेकर करनैलगंज के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर प्री नान इंटरलाकिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके चलते आगामी 29 जून तक कई गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं तथा कई का रूट बदल दिया गया है। बदले रूट के कारण यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए चार पहिया वाहन टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है। 

इन ट्रेनों का संचालन निरस्त
- सीतापुर से 27 जून, 2024 को चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05031 गोरखपुर - गोण्डा सवारी गाड़ी 27 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।
- गोण्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05453 गोण्डा - सीतापुर  सवारी गाड़ी 28 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।
- सीतापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05454 सीतापुर - गोण्डा सवारी गाड़ी 28 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।
- सीतापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05459 सीतापुर - शाहजहापुर सवारी गाड़ी 28 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।
- शाहजहांपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05460 शाहजहांपुर - सीतापुर सवारी गाड़ी 28 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।
- गोण्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05032 गोण्डा - गोरखपुर सवारी गाड़ी 29 जून 2024 तक निरस्त रहेगी।

बदले रूट से चलायी गयी ट्रेनें 
- छपरा से 26 जून को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई। 

- मथुरा जं. से 26 जून को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई गई। 

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 जून को चलने वाली 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई गई।

ये भी पढ़ें -हिन्दू महासभा ने किया ''जय हिन्दू राष्ट्र'' बोलने पर बरेली सांसद गंगवार का समर्थन