Kanpur News: छत्तीसगढ़ में शहीद जवान शैलेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव...अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम
छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवान शैलेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव
On
कानपुर, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को हुए नक्सली हमले में बलिदान हुए कानपुर के लाल शैलेंद्र का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर को उनके आवास पर पहुंचा। सीआरपीएफ की गाड़ी के पीछे सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग तिरंगे झंडे लेकर चल रहे है। थोड़ी ही देर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ बलिदानी का अंतिम-संस्कार किया जाएगा। वहीं, अंतिम दर्शन के लिए गांव में लोगों को हुजूम उमड़ा है।
परिजनों को सांत्वना देने वालों का लगा रहा तांता
मंगलवार को बलिदानी के गांव में परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। कई राजनीतिक लोगों के अलावा प्रशासन के अफसर भी नौगवा पहुंचे और परिजनों से संवेदना व्यक्त की।