बलिदान दिवस पर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद 

बलिदान दिवस पर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद 

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिलबिला में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि डा. मुखर्जी ने अनेक कुरीतियों एवं शासन की ओर से चलाई जा रही गलत नीतियों का विरोध प्रखरता से किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारतवर्ष का अभिन्न अंग है और भारतवर्ष में दो विधान, दो संविधान, दो प्रधान नहीं हो सकते और संपूर्ण भारत वर्ष में एक विधान एक संविधान और एक प्रधान का नारा बुलंद करते हुए जम्मू कश्मीर को चल पड़े और इसी आंदोलन के तहत संदिग्ध अवस्था में उनकी मृत्यु हो गई। 

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,जिला महामंत्री राजेश सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो रवि गुप्ता,विधायक प्रतिनधि अरुण मौर्य ने सम्बोधित किया। इस दौरान गजराज सिंह, महावीर पाल, राम आसरे पाल विकास सिंह,पंकज सिंह उपस्थित रहे। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।

ये भी पढ़ें -पुलिस आयुक्त ने संभाला चार्ज : शहर की यातायात व्यवस्था और पुलिसिंग पर प्राथमिकता