अमेठी: इन्हौना थाने के दो दारोगा और एक सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड, जानें वजह

मत्स्य पालक किसान से अभद्रता व जेब से रुपए छीनने का आरोप

अमेठी: इन्हौना थाने के दो दारोगा और एक सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड, जानें वजह

अमेठी, अमृत विचार। मत्स्य पालक किसान से पट्टे के तालाब में खुदाई करते समय जेसीबी को थाने में बंद करना व अभद्रता करते हुए किसान के जेब से 4 हजार रुपए छीनना दो दरोगा व एक सिपाही को महंगा पड़ा है। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी अनुप कुमार सिंह द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी दोनों दरोगा व एक सिपाही को सस्पेंड कर जांच मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया है । पीड़ित किसान ने पुलिसकर्मियों पर जेसीबी को छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की और पैसे न देने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।

पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखनगांव गांव का है। जहां के रहने वाले महरूफ अहमद को मत्स्य पालन के लिए तालाब का पट्टा मिला था। तालाब के बंधे को मजबूत करने के लिए महरूफ द्वारा जेसीबी से काम करवाया जा रहा था। तभी इन्हौना थाने में तैनात उप निरीक्षक अमरचंद्र शुक्ला, उप निरीक्षक वीरेंद्र राय और सिपाही जनार्दन सिंह मौके पर पहुंचे और अभद्रता करते हुए माहरूफ की जेब से चार हजार रुपए छीनकर जेसीबी को थाने ले जाकर बंद कर दिया और गाड़ी छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए मांगने लगे।

पीड़ित किसान ने पुलिसकर्मियों पर पिटाई का भी लगाया आरोप

वहीं पीड़ित किसान महरूफ ने बताया कि उन्हें मछली पालन के लिए तालाब का पट्टा मिला था जिस पर वह जेसीबी से तालाब के चारो तरफ बंधे को बनवा रहे था। तभी राय दरोगा, शुक्ला दरोगा और जनार्दन सिपाही मौके पर पहुंचे और 20 हजार रुपए मांगने लगे। जब मैंने मना किया तो उन लोगों ने गाली देते हुए मारा पीटा और जेब में रखे चार हजार रुपए छीन लिए और जेसीबी को थाने ले जाकर बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रेम-प्रसंग में मिल रही थी धमकी, तो युवक ने कर ली सुसाइड, जानें पूरा मामला

 

ताजा समाचार

BREAKING कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को ट्रेन ने उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुई घटना
बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने बाबा क साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका