रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, एक दर्जन घायल, चार गंभीर

रंजिश में मलिहाबाद के तिलसुआ गांव में हुई वारदात

रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, एक दर्जन घायल, चार गंभीर

मलिहाबाद, अमृत विचार। मलिहाबाद के तिलसुआ गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर, धारदार हथियार चले। इस दौरान दोनों तरफ से हवाई फायरिंग की गई। वारदात में एक दर्जन लोग घायल हो गए। इसमें चार की हालत गंभीर है। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, रंजिश में दोनों पक्षों में विवाद हुआ। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

तिलसुआ निवासी रमेश का आरोप है कि वह गुरुवार देर शाम करीब साढ़े 11 बजे अपने घर में सोया था। तभी गांव के निरंजन सिंह उर्फ लल्ला यादव, अनुपम, रूपेश, जीतबहादुर सिंह, राजबहादुर सिंह, मानसिंह, जयसिंह, आकाश, सुधीर, सतिक, लल्लन, कुशाग्र यादव उर्फ राना, राजन, अनिल व टिंकू लोहे के रॉड, लाठी-डंडों, धारदार हथियार व असलहों से लैस उसके घर में घुस गए। अंदर सो रही महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर सभी ने पिटाई शुरू कर दी। जिसमें रमेश, इसकी दो पुत्रियां रीतू, सीतू, पत्नी सरला, पल्लवी को के सिर व नाक फट गयी।

आरोपियों ने पल्लवी व सरला की सोने की चैन व झुमकी भी छीन ली। दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की। बीच-बचाव करने आए अभय, पीयूष नीलू की भी उक्त दबंगों ने पिटाई कर दी। घायलों को अधमरा समझ दबंग हवाई फायर करते हुए भाग निकले। पीड़ित रमेश का आरोप है कि उक्त लोगों ने कई दिन पूर्व सरकारी व्यायाम साला में लगे आम चोरी से तोड़ ले गये थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की थी। इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है।

भाजपा का झंडा लगाने से रखते थे रंजिश

वहीं दूसरे पक्ष रामजीत रावत का आरोप है कि उसने अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा रखा है। जिसकी रंजिश काफी दिनों से रखते हैं। इसी को लेकर गुरुवार देर रात जब रामजीत अपनी बहन को लेकर घर आ रहा था, तो गांव के बाहर मंदिर के पास अतुल यादव, विशाल यादव, बालेंद्र कुमार, शिवम यादव, पीयूष, हर्षित, अभिषेक, आवेश, लोकेश, प्रियांशु, पंकज ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने आये लल्ला यादव, सुशील यादव, विशाल यादव को भी ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। दबंग विशाल व अतुल यादव ने तमंचे से फायरिंग की। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी।

चार ट्रामा में भर्ती, मामला दर्ज

प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एक दर्जन लोगों को सीएचसी पहुंचाया। जहां रमेश, अभय प्रताप सिंह, सीतू और पीयूष की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें: आत्मघाती कदम : पत्नी का दर्द नहीं देख पाया पति तो अस्पताल में फंदा लगा दे दी जान