कासगंज: खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
DEMO IMAGE
कासगंज, अमृत विचार: थाना सहावर के गांव नगला बधिक में खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
नगला बधिक निवासी कप्तान पुत्र नन्नू सिंह मंगलवार की सुबह रोज की तरह अपने खेत पर गए थे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। परिवार के लोग देखने खेत पर पहुंचे। वह बेहोशी की हालत में थे। उन्हें आनन फानन में जिलाअस्पताल ने जाया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद कप्तान सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार की महिलाए विलाप करने लगी हैं।घटना की जानकारी थाना सहावर पुलिस को दी गई। सहावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि मौत का कारण जनाने के लिए परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया है। मामले में कोई एफआईआर नहीं कराई गई है।
यह भी पढ़ें-कासगंज में मनाई गई निर्जला एकादशी, महिलाओं ने व्रत रखकर की भगवान विष्णु की पूजा