मुरादाबाद : भविष्य बताने वाला निकला आकिब, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहा था रुपये

जालसाजी : ऑनलाइन कॉल पर पूजा का ढोंग कर कराता था अश्लील क्रियाएं, बना लेता था क्लिप

मुरादाबाद : भविष्य बताने वाला निकला आकिब, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहा था रुपये

मुरादाबाद, अमृत विचार। कबीर बाबा बनकर मो. आकिब तंत्र-मंत्र से भविष्य बताने का झांसा देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मेरठ जिले में थाना-तहसील मवाना कस्बे के मुहल्ला तिहाई मकान नंबर-845 का रहने वाला है। इसका असल नाम मो. आकिब उर्फ कबीर है। इसने पुलिस को बताया है कि वह तंत्र-मंत्र का काम करता है और जो लोग उससे संपर्क आते हैं, उनसे कथित पूजा-अर्चना के नाम पर रुपये लेता है। चुपके से वीडियो कॉल कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता है।

पिछले दिनों इसी मो. आकिब ने कोतवाली नगर क्षेत्र की एक युवती को ठगा था। पूजा-अर्चना के दौरान उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। फिर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा था। इंटरनेट पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहा था। परेशान युवती ने इस मामले में 13 जून को नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ कोतवाली सुनीत दहिया ने बताया कि घटना का तत्काल संज्ञान लेकर अभियुक्त की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उषा मलिक को निर्देश जारी किए गए थे। पुलिस टीम की कार्रवाई की वह हर रोज समीक्षा भी कर रही थीं। रविवार को कोतवाली नगर थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पारकर रोड से अभियुक्त मो. आकिब उर्फ कबीर बाबा पुत्र अय्यूब को गिरफ्तार किया है। सीओ कोतवाली ने बताया कि यह अभी करीब 24 वर्ष का है।

इसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। इस मोबाइल में पीड़िता से बातचीत और उसके अश्लील वीडियो भी मिले हैं। इस कार्रवाई में थाने के दरोगा गौरव कुमार, कांस्टेबल शिव शंकर और शोएब खान भी शामिल रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि कथित ज्योतिषी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था। लाेकेशन ट्रैस होने पर उसे पकड़ा गया है।

ज्योतिष का झांसा देकर बनाई थी अश्लील वीडियो क्लिप
आरोपी ने युवती को ज्योतिष का झांसा देकर वीडियो कॉल कर उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जालसाज रुपये मांग कर रहा था। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह किसी ज्योतिषी से बात कर अपने भविष्य के बारे में जानना चाहती थी। 25 दिसंबर 2023 को दोस्त शानू के माध्यम से उसे ज्योतिषी का मोबाइल नंबर मिला था। कॉल कर संपर्क किया तो ज्योतिषी ने अपना नाम कबीर बताया था। बातचीत के दौरान कथित ज्योतिषी ने पूजा करने का आडंबर फैलाया। कहा कि तुमको पूजा में वीडियो कॉल पर बैठना होगा और मैं अपने यहां से पूजा करूंगा। युवती जालसाज के प्रभाव में आ गई थी। फिर वह वीडियो कॉल के माध्यम से पूजा पर बैठ गई। जालसाज ने झांसा देकर उससे कई क्रियाएं कराई थीं। इस दौरान उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया था।

इस तरह जाल में फंसी थी युवती
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की दोस्त शानू की गलती से कॉल लग गई थी। फोन रिसीव करने वाले ने उसी दौरान उससे अपने को ज्योतिषी बताया था। कोई परेशानी होने पर जरूर संपर्क करने का सुझाव दिया था। इसी बीच पीड़िता की नौकरी छूट गई। वह कार शोरूम में काम करती थी। नौकरी छूटने से वह परेशान थी और उसने अपनी परेशानी दोस्त शानू से साझा की थी। जिस पर शानू ने पीड़िता को वही नंबर देकर ज्योतिषी से बात करने की सलाह दी थी। पीड़िता ने कथित ज्योतिषी मो. आकिब उर्फ कबीर बाबा से परेशानी बताई और वह उसके जाल में फंस गई। मो. आकिब ने पीड़िता से नौकरी फिर से मिल जाने का वादा किया और इसके लिए पूजा-अर्चना में 30,000 रुपये खर्च बताया था। इसमें उसने 15,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ले भी लिए थे।