Kanpur: मैली हो रही गंगा! सीसामऊ नाले से फिर गिरा 50 लाख लीटर सीवेज, दो मोटर खराब, जिम्मेदारों ने कहा ये...

Kanpur: मैली हो रही गंगा! सीसामऊ नाले से फिर गिरा 50 लाख लीटर सीवेज, दो मोटर खराब, जिम्मेदारों ने कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ नाले से गंगा नदी में सीवेज गिराने के मामले में कार्यदायी संस्था कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (केआरएमपीएल) पर एफआरआई और जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी कंपनी की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को एक बार फिर सीसामऊ नाले से करीब 50 लाख लीटर सीवेज गंगा नदी में गिरा। 

सीवेज पम्पिंग स्टेशन (एसपीएस) में छह में सिर्फ चार मोटर चलने की वजह से पीक ऑवर में सीवेज गंगा में जाता रहा। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार पंप की एक मोटर फिर से खराब होने की वजह से समस्या हुई है। देर शाम तक मोटर सही हो जायेगी। इसके बाद गंगा में सीवेज नहीं जाएगा। वहीं, जल निगम (ग्रामीण) के अनुसार समस्या का जल्द स्थाई समाधान होगा।

भैरोघाट एसपीएस में 25 मई को दो पंप खराब हो गये थे, जिसके बाद गंगा नदी में रोजाना एक करोड़ लीटर सीवेज जाने लगा था। एसपीएस का संचालन कर रही कंपनी केआरएमपीएल की लापरवाही की वजह से यहां दो सप्ताह तक दूषित पानी गंगा में गिरता रहा। किसी तरह पिछले सप्ताह से गंगा में सीवेज जाने से रुका था। शनिवार को एक बार फिर से एक पंप खराब हो गया। चार पंप ही चल रहे थे, इससे शनिवार को पीक ऑवर के समय सीसामऊ नाला एक बार फिर से चलायमान हो गया और दिनभर गंगा में सीवेज गिरता रहा। 

जल निगम (ग्रामीण) प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी ने बताया कि छह पंप में पांच जब लगातार चलते हैं तो नाले के पानी को एसटीपी तक भेजा जाता है। एक पंप खराब होने की वजह से पानी का लोड नहीं संभला तो आपातकाल में पानी को गंगा में छोड़ना पड़ा। प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेंद्र चौधरी ने कहा कि कंपनी ने मोटर को बनाने के लिये भेजा है, शाम तक ठीक हो जाएगी। इसके बाद कल से गंगा में सीवेज नहीं जाएगा।

एसपीएस पर नए पंप के लिए नहीं बना इस्टीमेट

मंडलायुक्त ने सीसामऊ सीवेज पम्पिंग स्टेशन पर तत्काल दो नये पंप स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। एनएमसीजी (नेशनल मिशन फॉल क्लीन गंगा) को इस संबंध में इस्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजना है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है, जिससे गंगा में सीवेज गिर रहा है। दो नये पंप लगने के बाद सीसामऊ एसपीएस में कुल आठ पंप हो जाएंगे। इसके बाद रिजर्व में पर्याप्त पंप मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: बिकने के लिए तैयार अपार्टमेंट सील, KDA ने तेज किया अभियान, अवैध इमारतों व भूखंडों पर की कार्रवाई

ताजा समाचार