देहरादून: ऑरेंज अलर्ट जारी...इन जगहों पर 40किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार
On

देहरादून, अमृत विचार। एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है, वहीं अब केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी।
जारी अलर्ट में प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ कुछ पर्वतीय जिलों के हिस्से भी शामिल हैं जिनमें देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, टिहरी, अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाके शामिल हैं। आपको बता दें कि बीते दिवस देहरादून का तापमान सामान्य से 98 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है जबकि अन्य इलाकों में भी कुछ ऐसी ही तब्दीली नजर आई है। जून माह में पहली बार ऐसा हुआ है जब देहरादून का तापमान ने 42.4 डिग्री पार कर गया हो।