बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : मुड़िया धुरेकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाए डॉक्टर बिसौली सीएचसी पर बैठ रहे थे। शिकायत करने पर सीएमओ ने आनन फानन में डॉक्टर को हटा कर दूसरे स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम मुड़िया धुरेकी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। यहां डॉ. नागेंद्र यादव की तैनाती है। डॉ. नागेंद्र मुड़िया की बजाय बिसौली सीएचसी पर बैठते हैं। इस बात की शिकायत बिसौली एमओआईसी डॉ. पंकज शर्मा से कई बार की गई, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने बताया कि वह बिसौली स्थित ब्लॉक परिसर में बने आवास में रहते हैं। ड्यूटी के बाद वह अपने आवास पर ही मरीजों को देखते हैं। जो मरीज बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आते हैं उन्हें वह अपने आवास पर बुलाते हैं और वहां पर दवा देते हैं। 

शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा के समक्ष जब उक्त प्रकरण रखा गया तो उन्होंने बिसौली एमओआईसी को निर्देशित किया कि डॉ. नागेंद्र को मुड़िया से हटाया जाए जिससे उन्हें दूसरी जगह भेजा जाए। सीएमओ ने कहा कि हजरतपुर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. नहीं हैं वहां डॉ. नागेंद्र को भेजा जाए। 

सीएमओ ने कहा कि इस तरह की शिकायतें उन्हें पहले भी मिली हैं, मगर कुछ डॉक्टर मनमानी करते हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है। वहीं कस्बा फैजगंज बेहटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते समय गैरहाजिर मिले डॉक्टर की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने कहा कि यदि उक्त महिला डॉक्टर वहां डयूटी नहीं करती हैं तो इसकी जांच करा कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर के जाजमऊ में टेनरी में लगी आग: घटना से मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान

संबंधित समाचार