धूप से अगर आपके भी हाथ हो गए काले तो अपनांए ये कुछ घरेलू नुस्खे

धूप से अगर आपके भी हाथ हो गए काले तो अपनांए ये कुछ घरेलू नुस्खे

अक्सर गर्मी के इस मौसम में हर कोई तेज धूप से परेशान रहता है। लोग की कोशिश तो यह रहती है कि वह धूप में न ही निकलें, मगर किसी न किसी काम की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ जाता है। जिससे तेज धूप पड़ने के कारण टैनिंग की समस्या होने लगती है। इस मौमस में चेहरे के बाद अगर सबसे समस्या है वह हाथों में टैनिंग की होती है। वैसे तो अक्सर लोग इस्से बचने के लिए हाथों को कवर करके रखने की कोशीश करते हैं मगर हाथों को कितना भी कवर कर लिया जाएं लेकिन धूप का असर इस तक पहुंच ही जाता है।

साथ ही आपको टैनिंग से बचने के लिए बाजार में कई तरह की टैन रिमूवल क्रीम आसानी से मिल जाएंगे, मगर घरेलू नुस्खों की बात ही कुछ और होती है। इस लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेामल से आपको आपने हाथों से टैनिंग से छु़टकारा मिल सकेंगा।

एलोवेरा
इस तपती तेज धूप में एलोवेरा शरीर को ठंडक पहुंचाने को काम करता है। साथ ही टैंनिग हटाने का काम करता है। रोजाना अगर रात को एलोवेरा सोने से पहले हाथों में लगाएंगे, तो टैनिंग से राहत मिल सकेंगी।

हल्दी और दही
हल्दी और दही में बहुत से ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को और खुबसुरत बनाने के साथ परेशानियों से काफी राहत दिलाते हैं। टैनिंग को हटाने के लिए हल्दी और दही के पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको इस समस्या से राहत मिल जाएगी।

टमाटर और दही
टमाटर में पाए जाने तत्व पाए जाते हैं जिससे त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। इसके लिए आधै टमाटर पर उसपर दही लें और फिर इससे हाथों पर स्क्रब करें। जिससे आपको टैनिंग से छुटकारा मिलेगा।
दही और टमाटर

ये भी पढ़ें। World Blood Donor Day Special: ब्लड बैंकों में रक्तदान करने वाले कम, मांग ज्यादा

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू