Kanpur: नई दिल्ली से पटना व गया के लिए सुपरफास्ट ट्रेनों के 15 फेरे, गोविंदपुरी स्टेशन पर होगा ठहराव, क्या होगी टाइमिंग? यहां पढ़ें...

Kanpur: नई दिल्ली से पटना व गया के लिए सुपरफास्ट ट्रेनों के 15 फेरे, गोविंदपुरी स्टेशन पर होगा ठहराव, क्या होगी टाइमिंग? यहां पढ़ें...

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में जगह नहीं मिलने की समस्या देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-पटना और नई दिल्ली-गया के बीच सप्ताह में छह दिन दो सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इनका संचालन पटना और गया से 14 जून तथा नई दिल्ली से 15 जून से होगा। दोनों ट्रेनें 15-15 फेरे लगाएंगी। अप-डाउन दोनों तरफ से आवाजाही में गोविंदपुरी स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।

पटना-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02393 पटना से रात 8.10 बजे चलकर प्रयागराज के रास्ते सुबह 4.30 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर नई दिल्ली दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। डाउन ट्रेन 02394 नई दिल्ली से दोपहर 1.20 बजे चलेगी और शाम 7.15 बजे गोविंदपुरी आकर अगले दिन सुबह सात बजे पटना पहुंचेगी। 

इसी तरह गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02397 14 जून को दोपहर 2.15 बजे गया से चलकर रात 10.30 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर सुबह 7.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। डाउन ट्रेन 15 जून की सुबह 8.20 बजे आनंद विहार से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे गोविंदपुरी स्टेशन आएगी और देर रात 12.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

दिल्ली के लिए कल स्पेशल ट्रेन

एनसीआर पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि 04001 स्पेशल 14 जून को पटना से दिल्ली के लिए रात 9.30 बजे चलेगी। ट्रेन 15 जून को सुबह 8.10 बजे सेंट्रल स्टेशन आकर नई दिल्ली दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि 03410 मालदा टाउन स्पेशल 14 जून को नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घर बैठे मिलेगी करियर काउंसिलिंग और रोजगार मेले की जानकारी, ई-मेल व व्हाट्सएप से मिलेगा हर समस्या का समाधान

 

ताजा समाचार

Lucknow News | लखनऊ KGMU में बवाल, दुकानदारों ने डॉक्टरों को दौड़ाकर मारा, 4 डॉक्टर घायल
सहकारिता मंत्रालय ने अपने उत्पादों के विपणन के लिए स्विगी इंस्टामार्ट के साथ किया समझौता
अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर को अवसर में बदलेगी योगी सरकार, ODOP निभाएगी अहम भूमिका
बाराबंकी: जिला अस्पताल में इलाज कराने आई युवती से छेड़छाड़, जबरन दी नींद की गोली
कानपुर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सिसकती रही मासूम बेटियां, पति भी पत्नी और बच्चियों को देख खुद के नहीं रोक पाए आंसू
तेलंगाना: राहुल गांधी बोले- लोकतांत्रिक राजनीति वैश्विक स्तर पर मौलिक रूप से बदल गई है