डीएम का आदेश : चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षिका व शिक्षा मित्र के खिलाफ F.I.R.
DM के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
.jpg)
धानेपुर/ गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर मुजेहना शिक्षा क्षेत्र की एक शिक्षिका व एक शिक्षामित्र के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत F.I.R. दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरदासपुरवा में कार्यरत सहायक अध्यापक ज्योति व प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल प्रथम में तैनात महिला शिक्षामित्र निकहत यासमीन की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगाई गई थी लेकिन यह दोनों अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंची। ड्यूटी पर न पहुंचने की सफाई नौकरी भी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े प्रशासनिक अफसरों को नहीं दी गयी।
इससे पोलिंग पार्टियों की रवानगी में अनावश्यक देरी हुई थी। डीेएम नेहा शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश़ दिया था। डीएम के आदेश के बाद मंगलवार को मुजेहना की खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने शिक्षिका ज्योति व शिक्षामित्र निकहत यासमीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए धानेपुर थाने में तहरीर दी थी।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर ज्योति व निकहत यासमीन के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार ने की जिला ‘प्रभारी मंत्रियों’ की सूची जारी, जानें किसे मिली किस जिले की जिम्मेदारी?