Bareilly News: चिंता में अधिकारी, कर्मचारी फाल्ट ठीक करें या कराएं बिलिंग

Bareilly News: चिंता में अधिकारी, कर्मचारी फाल्ट ठीक करें या कराएं बिलिंग

बरेली, अमृत विचार। पॉवर कॉरपोरेशन मुख्यालय की तरफ से बिजली बिलों में गड़बड़ी रोकने के लिए असिस्टेंट बिलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। असिस्टेंट बिलिंग में मीटर रीडर के साथ बिजली विभाग का एक कर्मचारी भी उपभोक्ताओं के घर पर जाने के निर्देश हैं। अब अधिकारी चिंता में हैं कि अगर मीटर रीडर के साथ संविदा कर्मचारी दिन भर असिस्टेंट बिलिंग कराएगा तो गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति बहाल रखने में दिक्कत होगी।

गर्मी में ताबड़तोड़ फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। ऐसे में उपकेंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को विभाग की तरफ से असिस्टेंट बिजली बिलिंग में लगा दिया गया है। इसको लेकर जेई और एसडीओ पसोपेश की स्थिति में हैं। दरअसल आए दिन शिकायतें मिलती हैं कि मीटर रीडर उपभोक्ता के घर नहीं जाकर मनमर्जी रीडिंग डालकर बिजली का बिल बना देते हैं। 

इससे रीडिंग से अधिक बिल होने पर उपभोक्ता उसे ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाते हैं। निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक मीटर रीडर के साथ बिजली का एक कर्मचारी हर उपभोक्ता के घर जाकर अपनी मौजूदगी में बिजली का बिल बनवाकर उपभोक्ता का ब्योरा असिस्टेंट बिलिंग एप पर अपलोड करेगा, जिससे बिलिंग की जानकारी अधिकारियों के पास भी रहे।

ऐसे में मीटर रीडरों के साथ कर्मचारियों के जाने से उपकेंद्र पर कर्मचारियों की संख्या कम होने पर अधिकारी चिंता में हैं। अब मुख्यालय के निर्देश की वजह से जेई और एसडीओ इसका विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं।

मुख्यालय के निर्देश पर ही मीटरों रीडर के साथ कर्मचारियों को भेजकर बिलिंग कराई जा रही है। अगर कहीं फाल्ट होता है तो उसे भी ठीक कराया जाता है। समन्वय बनाकर कर्मचारियों से दोनो काम कराये जा रहे हैं।-अंबा प्रसाद वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज में संविदा चालकों की पद पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

 

 

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई