बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को मारी गोली, इलाके में हड़कंप

बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को मारी गोली, इलाके में हड़कंप

मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक कार सवार युवक को गोली मार दी और मौके से मारकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।

जौनपुर, अमृत विचारः सुजानगंज बाजार के निवासी सुशील कुमार गुप्ता को बंधवा बाजार के पास बाइक सवार तीन युवक ने  उनकी कार रोकवाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बता दें की सुनील कुमार अपने भतीजे अशुतोष गुप्ता के साथ मीरगंग बाजार गए हुए थे। वापस लौटते समय करीब चार बजे बंधवा बाजार के पास अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें गोली मार दी। दिन दहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। 

सीओ मछलीशहर ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली युवक के बाह में लगी है उसकी हालत खतरे से बाहर है। परिजनों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की तलास की जा रही है साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ेः प्रतापगढ़ः सिर में गोली लगने से युवक की मौत, हत्या और आत्महत्या को लेकर सस्पेंस