बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत, सूचना के बाद भी हीं पहुंचे वनकर्मी
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर करमुल्लापुर गांव के निकट सड़क मार्ग पर पानी की तलाश में आए हिरण को अज्ञात वाहन ने रविवार रात को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही हिरन की मौत हो गई। सूचना के बाद भी कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है।
बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत करमुल्लापुर में एक हिरण जंगल से भटक कर आ गया। सड़क किनारे खड़े हिरण को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा और कुछ ही देर में हिरण की मौत हो गई। रात से हिरण का शव सड़क पर पड़ा है। लेकिन वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अकबरनगर में चला योगी का बुलडोजर, जानिए क्या बोला एलडीए