फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने भंग की नेशनल असेंबली, 30 जून को होंगे संसदीय चुनाव

फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने भंग की नेशनल असेंबली, 30 जून को होंगे संसदीय चुनाव

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार शाम नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की। स्थानीय मीडिया बीएफएमटीवी ने लाइव प्रसारण से यह जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए पहले दौर के चुनाव 30 जून को होंगे, जबकि दूसरे दौर के चुनाव 7 जुलाई को होंगे। 

मैक्रॉन ने एक संक्षिप्त भाषण में कहा, ''मैंने वोट के माध्यम से आपको आपके संसदीय भविष्य का विकल्प वापस देने का फैसला किया है। इसलिए मैं नेशनल असेंबली को भंग कर रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है, लेकिन यह सबसे ऊपर विश्वास का काम है।'' मैक्रॉन की पार्टी को वर्ष 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों में 15.2 प्रतिशत वोट मिले, जो कि धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली से काफी पीछे है, जिसे 31.8 प्रतिशत वोट मिले हैं। 

फ्रांस की जनता पर भरोसा जताया
मैक्रों ने यकीन जताया है कि फ्रांस के जनता आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर फैसला करेगी और एक अच्छी सरकार को चुनेगी। साथ उन्होंने यूरोपियन यूनियन और देश में बढ़ते दक्षिणपंथी पार्टियों के प्रभाव पर कहा कि यूरोप में दक्षिणपंथी पार्टियां हर जगह आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में मैं खुद को नहीं जोड़ सकता, इसलिए मैंने असेंबली भंग कर आपको विकल्प देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : गुब्बारों के बदले लाउडस्पीकर, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में अनोखी जंग...सीमा पर बढ़ी टेंशन