Bareilly News: 21 बिंदुओं पर होगी परिषदीय और कस्तूरबा स्कूलों की रैंकिंग

Bareilly News: 21 बिंदुओं पर होगी परिषदीय और कस्तूरबा स्कूलों की रैंकिंग

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभागीय स्तर पर तमाम कवायद की जा रही हैं। इस माह सभी स्कूलों की रैंकिंग के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर आठ पटल और 21 बिंदु निर्धारित किए गए हैं। पारदर्शी प्रणाली के तहत निर्धारित बिंदुओं के आधार सभी स्कूलों की रैंकिंग निर्धारित होगी।

बीएसए को जारी पत्र के अनुसार जर्जर स्कूल भवनों की प्रगति, पीएम श्री स्कूलों की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष उपभोग की प्रगति, मध्याह्न भोजन से संबंधित पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, एआरपी व एसआरजी के किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्ष का प्रतिशत और बालिका शिक्षा के अंर्तगत बा स्कूलों में बालिकाओं और स्टाफ की उपस्थिति के साथ बा स्कूलों में नामांकन की स्थिति आदि बिंदुओं पर स्कूलों की रैंकिंग की जाएगी।

 इसमें समर्थ एप व पोर्टल आदि के कार्य सहित राज्य परियोजना की ओर से जिले को अवमुक्त कुल बजट के उपयोग की प्रगति रिपोर्ट भी देखी जाएगी। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि महानिदेशक की ओर से सभी बिुदुओं पर माह के अंत तक रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।

इससे पहले सभी परिषदीय व कस्तुरबा स्कूलों से निर्धारित बिंदुओं पर ब्योरा मांगा गया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूलों का ब्योरा दर्ज कराया जाएगा। शासन स्तर से स्कूलों की रैंकिंग रिपार्ट के आधार पर ही होगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ एक गौ तस्कर को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

Manmohan Singh के बॉडीगार्ड रहे मंत्री असीम अरुण ने बताया, क्यों बीएमडब्ल्यू छोड़ मारुति 800 पसंद करते थे मनमोहन सिंह
Bareilly: प्रोजेक्ट पर हुए करोड़ों खर्च, फिर भी धरातल पर नहीं उतरे...टेंडर लेने को तैयार नहीं कंपनी
Manmohan Singh Death Live: कल राजघाट पर होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी बोले- मनमोहन सिंह के निधन ने गहरी पीड़ा पहुंचाई
रामपुर : पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम वैज्ञानिक जता रहे बारिश का अनुमान
Health News: ठंडी में गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का करना चाहिए सेवन, बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे : एंटनी ब्लिंकन