बहराइच: देवर ने भाभी और उसकी बहू पर बांके से किया कई वार, लखनऊ रेफर, जानें पूरा मामला

सास और बहू का नाक, हाथ और चेहरा हुआ क्षतिग्रस्त, आशनाई की आशंका में वारदात को दिया अंजाम 

बहराइच: देवर ने भाभी और उसकी बहू पर बांके से किया कई वार, लखनऊ रेफर, जानें पूरा मामला

महसी/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम खम्हरिया शुक्ल गांव निवासी महिला और उसकी सास पर देवर ने बांके से ताबड़तोड़ हमला कर काट डाला। नाक, हाथ और अन्य कई जगह काट कर वह फरार हो गया। पुलिस ने सास और बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम खमहरिया शुक्ल गांव निवासी शांति देवी पत्नी रामकुमार और उनकी बहू रेनू देवी पत्नी दिनेश कुमार बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। जबकि रेनू के पति और ससुर कर्नाटक में रहकर काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर में शांति देवी पड़ोसी दायराम शुक्ला को पति से शिकायत के मामले में उलाहना देने पहुंची। 

इससे नाराज दयाराम शुक्ला ने शांति देवी पर बांके से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बचाने दौड़ी बहू रेनू पर भी हमला कर नाक काट डाला। इसके बाद देवर मौके से से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत काफी गंभीर होने के चलते सास और बहू को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर बांका बरामद कर लिया गया है। घायल सास और बहू हैं। जबकि आरोपी देवर हैं।

इसलिए किया हमला

हमले में घायल महिला शांति देवी ने महिला समूह से 40 हजार रूपये उधार लिया था। जिसका प्रति माह रूपये जमा होता है। गुरुवार को महिला समूह के कुछ पुरुष पदाधिकारी घर पहुंचे थे, जिस पर दयाराम शुक्ला ने घर पर पुरुषों के आने का विरोध करने और आशनाई का आरोप लगाते हुए शिकायत कर्नाटक में कर दी। वहां से डांट पड़ने पर महिला इसकी उलाहना लेकर गई और उस पर बांके से हमला कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव में हारने वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार सम्मांसद हैं, बोले अखिलेश यादव

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: व्यापारियों से वसूली करने वाले फर्जी सेल टैक्स अधिकारी गिरफ्तार
Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी
नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार से जवाब मांगा
गाजा में सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा इजराइल, हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत
Waqf Amendment Bill: 'वक्फ कानून संसद का है, इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा', अमित शाह का विपक्ष पर हमला