Gaza War : मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में 18 लोगों की मौत, अब तक 36,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए 

Gaza War : मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में 18 लोगों की मौत, अब तक 36,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए 

यरूशलम। मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में बच्चों सहित कम से कम 18 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पहले, एक स्कूल परिसर पर किए गए हमले में 33 लोग मारे गए थे जहां विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। अधिकारियों ने बताया कि नुसैरत और मागजी शरणार्थी शिविरों तथा देर अल-बला और जावैदा कस्बों में शरणार्थी शिविरों पर हमले किए गए। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, जान गंवाले वाले लोगों में चार बच्चे और एक महिला तथा नुसैरत शरणार्थी शिविर के मेयर भी शामिल हैं। 

इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि मध्य गाजा में उसका अभियान जारी है और सैनिकों ने दर्जनों आतंकियों को मार गिराया तथा इलाके में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। नुसैरत शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल पर किए गए हमले में कम से कम 33 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद यह हमला किया गया। इजराइल का दावा है कि हमास इस शिविर का इस्तेमाल कर रहा था। हमास के खिलाफ युद्ध में रक्तपात रोकने के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ रहा है। 

स्पेन के विदेश मंत्री ने घोषणा की है कि यह संयुक्त राष्ट्र की अदालत से दक्षिण अफ्रीका के उस मामले में शामिल होने की अनुमति देगा, जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, इजराइल ने इस आरोप से इनकार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में आठ महीनों से जारी इजराइली हमलों में 36,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 

इस बीच, वाशिंगटन में अमेरिकी नागरिक अधिकार समूह एनएएसीपी ने बाइडेन प्रशासन से इजराइल को गाजा में हमलों के लिए हथियारों की आपूर्ति बंद करने की अपील की है। अमेरिका ने सुरक्षा परिषद का एक संशोधित मसौदा संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को वितरित किया है जिसमें कहा गया कि गाजा में स्थायी संघर्षविराम पर इजराइल और हमास को अवश्य राजी होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें : भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे Pushpa Kamal Dahal, पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : दुष्कर्म और अपहरण मामले में पीड़िता के खुद शामिल होने की संभावना पर आरोपियों को किया बरी
अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला
पीलीभीत: पूरनपुर पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- सरकार दलित और पिछड़ों का छीन रही अधिकार
प्रतापगढ़ : राजा भैया बोले, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार हिंदुओं पर कर रही अत्याचार
पीलीभीत: स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ाई, सर्दी का सितम झेलेंगे नौनिहाल
Prayagraj News : संभल हिंसा से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को जमानत बांड पर तत्काल रिहा करने का आदेश