दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद करने का आदेश

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद करने का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी एवं खराब मौसम के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद रखने का एलान किया है। कमजोर बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद किए जाने पर केजरीवाल सरकार 'टेक-होम राशन' (टीएचआर) के तौर पर पूरक पोषण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएगी और तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों सहित लाभार्थियों को उनके घर तक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। आमतौर पर बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है।

 

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ''अभूतपूर्व गर्मी की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि हम उनकी सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाएं।'' उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी लाभार्थियों को उनके घर पर ही पूरक पोषण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। गहलोत ने कहा, '' मैंने महिला एवं बाल विकास सचिव को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।''

दिल्ली में कुल 10,897 आंगनवाड़ी केन्द्र हैं, जिनमें पूरक पोषण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, रेफरल सेवाएं और पोषण शिक्षा सहित अनेक सेवाएं प्रदान की जाती हैं। वर्तमान में इन आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6,43,760 लाभार्थियों को पूरक पोषण आहार मिल रहा है, जिसमें 56,051 स्तनपान कराने वाली माताएं, 65,726 गर्भवती महिलाएं, छह महीने से तीन साल की उम्र के 3,61,712 बच्चे और तीन से छह साल की उम्र के 1,60,271 बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पानी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, छह जून तक रिपोर्ट करें पेश