सीतापुर: एक ही रात में दो जगहों पर एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदातों से मचा हड़कंप
स्टेट बैंक के दो एटीएम मशीनों को बदमाशों ने बनाया निशाना, CCTV खंगाल रही पुलिस
.jpg)
सीतापुर,अमृत विचार। नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एटीएम मशीन उखाड़ कर अपने साथ ले जाने की वारदातों को अंजाम दिया। बदमाश एक एटीएम मशीन को तो अपने साथ ले जाने में सफल रहे, लेकिन एक मशीन का शीशा टूटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगो ने जगने पर बदमाश एटीएम मशीन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बैंक के कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। एक ही रात में एक ही बैंक के दो एटीएम मशीनों को लूटने की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, एटीएम उखाड़कर ले जाने की पहली वारदात लहरपुर कोतवाली इलाके की है। यहां लहरपुर तंबौर मार्ग पर स्थित ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में भारतीय स्टेट बैंक का शाखा के बाहर लगा स्टेट बैंक का एटीएम के शटर का ताला तोड़कर रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों अपने साथ उखाड़ कर रफूचक्कर हो गये।
बताया जा रहा है कि आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने किसी अज्ञात वाहन से किसी पट्टे के सहारे खींचकर जड़ से उखाड़कर अपने साथ लेकर फरार हो गए। सुबह जब लोग नमाज पढ़ने के लिए सड़कों पर निकले तो लोगों को एटीएम चोरी की वारदात की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि एटीएम में कैश कितना है अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है।
एटीएम उखाड़ने की दूसरी वारदात सदरपुर थाना इलाके की है। यहां पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाश पिकअप के सहारे बांधकर खींचकर उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगो ने बताया कि एटीएम मशीन के उखड़ते ही शीशे टूटने की तेज आवाज के साथ मशीन बाहर आ गई। आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले तो विरोध करने पर बदमाश पिकअप वाहन को लेकर मौके से फरार हो गए और बदमाश एटीएम मशीन ले जाने में असफल रहे।
स्थानीय लोगो के विरोध पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बैंक कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। हालांकि अभी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई बदमाशों द्वारा एटीएम लूट की वारदात ने पुलिस की रात्रिगस्त की पोल खोल दी है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के खंगाले जा रहे है जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- गेंदे के फूल की खेती कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर, किसानों के रोल मॉडल हैं डॉ. अनिल कुमार