अयोध्या : हैदराबाद से लौटे युवक का कमरे में फंदे से लटका मिला शव 

सीएचसी से जिला अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने किया मृत घोषित 

अयोध्या : हैदराबाद से लौटे युवक का कमरे में फंदे से लटका मिला शव 

अयोध्या,अमृत विचार। महराजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक अपने ही घर में फंदे से लटका मिला है। सीएचसी मया बाजार से रेफर किए जाने के बाद जिला अस्पताल लाए जाने पर उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक चार दिन पूर्व हैदराबाद से वापस अपने घर आया था। नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।  

 मया-टांडा मार्ग पर महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित रामपुर बैहारी गांव निवासी विकास पांडेय (35) पुत्र विजय कुमार पांडेय का परिवार हैदराबाद में काफी दिनों से स्क्रैप का कारोबार करता है।  विकास पांडेय उर्फ़ डब्बू भी इसी कारोबार में हाथ बंटाता था और हैदराबाद में ही रह रहा था। चार दिन पूर्व ही वह हैदराबाद से अपने पैतृक गांव वापस आया था और रविवार की सुबह अपने घर के कमरे में लोहे की एंगिल से रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला।

सुबह 5.30 बजे मामले की जानकारी के बाद आस-पास के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और उसके चाचा संतोष ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। सुबह 9.45 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉ एसके  तिवारी ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच साल की पुत्री व तीन साल का पुत्र छोड़ गया है। अभी वजह की जानकारी नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें -'भाजपाई एग्जिट पोल' के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा :अखिलेश यादव

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू