Lok Sabha Elections: यूपी की 13 सीटों पर 55.55 प्रतिशत पड़े वोट, पीएम समेत कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद

Lok Sabha Elections: यूपी की 13 सीटों पर 55.55 प्रतिशत पड़े वोट, पीएम समेत कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार शाम समाप्त हो गया। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 55.55 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बताया जा रहा है कि साल 2019 में अंतिम चरण के दौरान करीब 58.37 प्रतिशत वोट पड़े थे।

अंतिम चरण यानी की सातवें चरण में 1 जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और  रॉबर्ट्सगंज में मतदान हुआ है। इसके अलावा दुद्धी विधानसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव हुआ है। वहां भी वोट पड़े हैं। इस सीट पर 54.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चरण के चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी समेत भाजपा के 6 सांसदों के किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है।

इसमें भाजपा के सहयोगी दल भी शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के अजय राय जो कि वाराणसी से ही लोकसभा प्रत्याशी हैं और पीमए मोदी से मुकाबला कर रहे हैं। अन्य प्रमुख प्रत्याशियों में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भी बलिया से चुनावी मैदान में हैं, सपा के टिकट पर गाजीपुर से अफजाल अंसारी का राजनीतिक भविष्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 5 बजे तक 54 फीसदी पड़े वोट, महराजगंज सबसे आगे

ताजा समाचार

दिल्ली: UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
लखनऊ: विधान भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया
VIDEO : प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने कहा-आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो
13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की