एंटनी ब्लिंकन ने तुर्की-जॉर्डन और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से नए गाजा प्रस्ताव पर की चर्चा

एंटनी ब्लिंकन ने तुर्की-जॉर्डन और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से नए गाजा प्रस्ताव पर की चर्चा

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा में स्थायी युद्धविराम समझौते को संभावित रूप से हासिल करने के लिए इजरायल के नए तीन-भाग वाले प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तुर्की, सऊदी अरब और जॉर्डन के अपने समकक्षों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इस समझौते में सभी बंधकों की रिहाई भी शामिल होगी। 

इससे पहले दिन में राष्ट्रपति जो बाईडेन ने कहा कि इज़रायल ने एक रोडमैप के साथ एक नया व्यापक प्रस्ताव पेश किया है जिससे गाजा पट्टी में शत्रुता की स्थायी समाप्ति होगी, साथ ही सभी बंधकों की रिहाई भी होगी। शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से बात की।

विदेश मंत्री ने मेज पर तत्काल युद्धविराम हासिल करने, सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और युद्ध समाप्त करने के प्रस्ताव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इस समझौते से गाजा के लोगों को बहुत फायदा होगा, जिसमें भारी मात्रा में मानवीय सहायता , उत्तरी गाजा में फ़िलिस्तीनियों की वापसी, और पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत शामिल है। ”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्लिंकन ने तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फ़िदान और जॉर्डन के उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों और प्रवासी मंत्री अयमान सफ़ादी के साथ प्रस्ताव के बारे में इसी तरह की चर्चा की। उन्होंने अपने समकक्षों पर जोर दिया कि हमास को समझौते को स्वीकार करने के साथ ही हमास के साथ संबंध रखने वाले प्रत्येक देश को बिना किसी देरी के ऐसा करने के लिए दबाव डालना चाहिए। 

ये भी पढ़े: Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन ने युद्ध में बंदी बनाए गए सैनिकों-आम नागरिकों की अदला-बदली की 

ताजा समाचार

अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दातों को रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं
बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार
संजय राउत ने महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप
Hemant Soren New Cabinet: 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ-ग्रहण, राहुल-तेजस्वी समेत ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता हो सकते हैं शामिल