Etawah: पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
इटावा (बसरेहर), अमृत विचार। चौविया थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा हेलू गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। डंडे से पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मैनपुरी जिले के नगला कैथ निवासी बदन सिंह पुत्र बृजवासी लाल ने थाना चौबिया में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री रेनू की शादी 2017 में चौबिया क्षेत्र के गांव खेड़ा हेलू निवासी अजीत कुमार पुत्र दुरबीन सिंह के साथ की थी। सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था लेकिन दामाद अजीत व सास उर्मिला देवी द्वारा बाइक व पचास हजार रूपये की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे थे।
गुरुवार को अजीत ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। इस पर वह तत्काल गांव में पहुंचे और जाकर देखा। पुत्री रेनू घर के बाहर मृत अवस्था में पड़ी मिली। उन्होंने थाना चौबिया में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बाद में एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें अजीत पत्नी को डंडों से पीट रहा है। थाना चौविया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।