हरदोई: छात्र की हत्या के बाद पाली कस्बे में बढ़ा तनाव, बंद कराई गई बाजार, तीन के खिलाफ केस दर्ज

हरदोई। 12 वीं के छात्र की हत्या के बाद पाली कस्बे में तनाव फैल गया। जिसके चलते पुलिस एहतियात के तौर पर वहां की बाज़ार बंद करा दी गई है,साथ ही लॉ एंड आर्डर पर नज़र रखने के लिए कई थानों की पुलिस को वहां तैनात किया गया है। मौके पर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी पहुंच गए है। उधर देर रात थाने पहुंचे छात्र के ताऊ ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके चलते तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह, सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा व हरपालपुर रविप्रकाश सिंह हालात पर अपनी पैनी नज़र गड़ाए हुए है।
बताते चले कि गुरुवार की शाम को पाली थाने के इस्माइल पुर निवासी संजय सिंह के पुत्र युवराज सिंह की पाली कस्बे के बिरहाना में वहीं के अदनान ने तमंचें से गोली मार दी थी। जिससे ज़ख्मी हुआ सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज का 12 वीं के छात्र को सीएचसी से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
उधर छात्र की हत्या होने से पाली में तनाव फैल गया। जिसके चलते पाली के अलावा शाहाबाद और पचदेवरा थाने की पुलिस को तैनात किया गया। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह,सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा व सीओ हरपालपुर रविप्रकाश सिंह वहीं डटे हुए है। छात्र युवराज उर्फ युवी के ताऊ महेंद्र सिंह भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा के साथ गुरुवार की देर थाने पहुंचे।
उन्होनें पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें कहा है कि युवराज उर्फ युवी अपने साथी प्रांजल और ओमवीर के साथ पाली आया था,जहां बाज़ार निवासी ज़ुबैर ने उसके सीने पर तमंचा सटा कर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। तहरीर में ज़ुबैर के अलावा जुनैद और बाद में अदनान को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। इधर शुक्रवार को पुलिस ने तनाव को देखते हुए पाली कस्बे की बाज़ार बंद करा दी है, ताकि लोगों को अफवाहों से बचाया जा सके।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
पाली कस्बे में गोली लगने से ज़ख्मी हुए युवराज सिंह उर्फ युवी की देर शाम को मेडिकल कालेज में मौत होने के बाद शव को वहीं मर्चरी में रखवा दिया गया था। शुक्रवार को एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए वहीं उसका एक्स-रे कराया। शव का एक्स-रे कराए जाने के दौरान वहां काफी चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था दिखाई दी।
6 इंस्पेक्टर और 25 एसआई को सौंपी गई पाली की कमान
पाली में बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने सीओ हरपालपुर रविप्रकाश सिंह के साथ एसएचओ शाहाबाद राजदेव मिश्रा,एसएचओ मझिला सुब्रत नारायण तिवारी, एसएचओ हरपालपुर आनंद नारायण त्रिपाठी, एसएचओ लोनार आलोक मणि त्रिपाठी, एसएचओ सवायजपुर शेषनाथ सिंह और एसएचओ हरियावां भावना भारद्वाज के साथ 25 एसआई (अंडर ट्रेनिंग) 38 हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबिल और 13 महिला कांस्टेबिल को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:-SCPM हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों में चले लात घूंसे, देखें Video