Kannauj: बीज की 42 दुकानों पर छापे, दो के लाइसेंस निलंबित, तीन को कारण बताओ नोटिस, जिले भर में की गई कार्रवाई

Kannauj: बीज की 42 दुकानों पर छापे, दो के लाइसेंस निलंबित, तीन को कारण बताओ नोटिस, जिले भर में की गई कार्रवाई

कन्नौज, अमृत विचार। शासन के निर्देश तथा जिलाधिकारी के आदेश से जिले भर में बीज की बीज की 42 दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अनियमितता मिलने पर दो के लाइसेंस निलंबित किए गए जबकि तीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही 14 नमूने संकलित किए गए जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन के चलते गुरुवार को डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने तीनों तहसीलों में छापेमारी के लिए टीमों का गठन किया था। इसमें तहसील कन्नौज में उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, तहसील छिबरामऊ में उन्हें एवं तहसील तिर्वा में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अविशांक सिंह को जिम्मेदारी दी गई। जिले भर में 42 दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

इनसे 14 नमूने  लिए गए जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। विभिन्न अनियमितताएं मिलने पर अंकुर बीज एजेंसी कन्नौज, अंकुर बीज भंडार कन्नौज के लाइसेंस को निलंबित किया गया तथा द्विवेदी बीज भंडार छिबरामऊ, न्यू बालाजी बीज एजेंसी  छिबरामऊ एवं ट्यूबा बीज भंडार सौरिख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 

बताया कि खरीफ सीजन प्रारंभ हो चुका है। किसान धान की नर्सरी डालने का कार्य कुछ दिनों में प्रारंभ करेंगे। ऐसे में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी की गई जो आगे भी जारी रहेगी। किसानों से अपील की कि वह बीज खरीदते समय दुकानदार से बिल अनिवार्य रूप से लें। 

कोई दुकानदार द्वारा कैश मेमो नहीं देता अथवा अन्य कोई समस्या है तो इसकी शिकायत वे उनके मोबाइल नंबर 8272 8930 15 पर कर सकते हैं। दुकानदारों द्वारा बिल नहीं देने अथवा मिलावटी-नकली बीज बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP: मेरठ का अमीनाबाद बना यूपी का पहला सैनिटरी पैड मुक्त गांव, महिलाओं को मिला डिस्पोजबल सैनिटरी पैड से छुटकारा

 

ताजा समाचार

Bareilly: पुलिस की गाड़ी में कार ने मारी जोरदार टक्कर...खंती में गिरी, कांस्टेबल समेत दो घायल
आंबेडकर विवाद: राहुल गांधी के परभणी दौरे बोलीं मायावती- कांग्रेस और भाजपा की नीयत में खोट
कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस
UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान