बाराबंकी: नवीन मंडी के मुख्य गेट से गणना कक्ष के द्वार तक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

बैरियर पर भी तैनाती, मतगणना परिसर से 100 मीटर तक प्रतिबंधित रहेंगे वाहन, मतगणना कक्ष में प्रेक्षक के अलावा किसी के पास नहीं रहेगा मोबाइल

बाराबंकी: नवीन मंडी के मुख्य गेट से गणना कक्ष के द्वार तक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। नवीन मंडी के मुख्य गेट से लेकर मतगणना कक्ष के द्वार तक  सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके अलावा बैरियर व स्टैंड पर भी इन्हें लगाया गया है। सुरक्षा को लेकर मतगणना परिसर से 100 मीटर की दूरी तक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं मतगण्ना कक्ष के अंदर प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई गई है। मतगणना को लेकर ब्लॉक से लेकर जिलास्तर तक के अधिकारियों की तैनाती सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में की गई है।

बीते 20 मई को हुए मतदान के बाद चार जून को मतगणना के लिए ब्लॉक से लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने इनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर अलग-अलग कार्यों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। वीवीआईपी, मीडिया प्रतिनिधि, मतगणना कार्मिकों व कर्मचारियों के लिए नवीन मंडी के मुख्य द्वार गेट नंबर एक पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय विवेकशील यादव को तैनात किया गया है। 

वहीं हैदरगढ़, जैदपुर और बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र के एजेंटों के लिए बने गेट नंबर तीन पर डीआईओएस ओपी त्रिपाठी,  कुर्सी, दरियाबाद, रामनगर के एजेंटों के लिए निर्धारित गेट पर एआर कोआपरेटिव लोकेश त्रिपाठी, कुर्सी के मतगणना हाल के प्रवेश द्वार पर सीओ वन हरख प्रदीप सिंह की तैनाती की गई है।

इसी तरह रामनगर के मतगणना हाल के प्रवेश द्वार डीडी कृषि श्रवण कुमार, बाराबंकी के गणना हाल के प्रवेश द्वार पर अधिशासी अभियंता शारदा नहर राजीव कुमार,  विधानसभा जैदपुर के मतगणना हाल के प्रवेश द्वार पर एक्सीयन आईडी ज्ञानेंद्र कुमार की तैनाती की गई है। 

इसी तरह दरियाबाद और हैदरगढ़ विधानसभा के हाल के प्रवेश द्वार पर अधिशासी अभियंता जलनिगम अमित कुमार व  सीओ वन आरएसघाट संतोष मिश्रा की तैनाती की है। इसके अलावा मीडिया कर्मियों को समय-समय पर मतगणना कक्ष तक लाने व ले जाने के लिए डिप्टी कलेक्टर मधुमिता सिंह, उपायुक्त राज्यकर विकास सेठ, एडीआईओ आरती वर्मा व सहायक आयुक्त राज्यकर रेनू सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उपायुक्त एनआरएलएम वीके मोहन को रामनगर तिराहे पर स्थापित बैरियर की जिम्मेदारी मिली है। 

इसी क्रम में सीओ वन देवा रेंज मयंक सिंह को परमेश्वर कोल्ड स्टोरज व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी धर्मेंद्र सिंह को रेलवे क्रॉसिंग के पास बने बैरियर की जिम्मेदारी मिली है।  जबकि सीओ वन हैदरगढ़ रेंज राकेश तिवारी को  सीपी पैलेस पॉकिंग स्थल पर तैनात किया गया है। हमेशा की तरह मतगणना के चक्रवार परिणाम की घोषणा लाउडस्पीकर के जरिए करने की जिम्मेदारी प्रवक्ता आशीष पाठक और प्रशिक्षण अधिकारी गरिमा सिंह को दी गई है। सभी अधिकारियों को सुबह छह बजे से ड्यूटी प्वॉइंट पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

आरओ तक गणना सीट पहुंचाएंगे नामित अधिकारी 

जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मतगणना के दौरान प्रत्येक चक्र की गणना शीट को एआरओ से लेकर आरओ तक पहुंचाने के लिए विधानसभावार अधिकारियों की जिम्मेदारी तक की है। इसके लिए कुर्सी विधानसभा के लिए नायब तहसीलदार फतेहपुर अभिषेक कुमार, रामनगर के लिए नायब तहसीलदार रामनगर रामजीत, बाराबंकी विधानसभा के लिए नायब तहसीलदार नवाबगंज  ऋतुराज शुक्ला, जैदपुर के लिए नायब तहसीलदार नवाबगंज अभिनव सिंह, दरियाबाद के लिए नायब तहसीलदार सिरौलीगौसपुर दिनेश पांडेय और हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार हैदरगढ़ उमेश द्विवेदी को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:-रवि किशन का दावा- आधा दर्जन से अधिक विपक्षी दलों का अस्तित्व चार जून के बाद समाप्त हो जाएगा

ताजा समाचार

कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग