रामनगर: सूंड से जकड़ कर हाथी ने कई बार जमीन पर पटका फिर कुचला, ग्रामीण की दर्दनाक मौत

रामनगर: सूंड से जकड़ कर हाथी ने कई बार जमीन पर पटका फिर कुचला, ग्रामीण की दर्दनाक मौत

रामनगर, अमृत विचार। गुरुवार की दोपहर  ग्राम थारी से सटे कंदला में रहने वाले  ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जहां एक ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही हाथी के आतंक को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

बताया जाता है कि कंदला गांव में रहने वाला पाला सिंह उम्र 35 वर्ष गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली में ड्राइविंग कर अपने भाई को हर रोज की तरह खाना देने के लिए जा रहा था। इसी बीच मंदला पीर पत्ता के जंगल में अचानक एक हाथी ने पाला सिंह पर हमला बोल दिया और उसे अपनी सूंड में फंसा कर कई बार जमीन पर पटकने के साथ ही उसे कुचल दिया।

बताते हैं कि हाथी उसे सूंड़ में लपेट कर लगभग दो सौ मीटर अंदर जंगल की ओर ले गया जहां उसे उसने पटक दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में जमीन में पड़े पाला सिंह को उपचार के लिए तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद हाथी के आतंक को लेकर गांव में दहशत बनी हुई है।

वहीं जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर रवाना हो चुके हैं तथा वन कर्मचारियों द्वारा गश्त शुरू करने के साथ ही जंगल में ग्रामीणों से अकेले ना जाने की अपील की गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथी के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।

ताजा समाचार

24 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था ‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन
24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद