शांतिपुरी: मछली पकड़ रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, स्थिति नाजुक

शांतिपुरी: मछली पकड़ रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, स्थिति नाजुक

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नंबर पांच सूर्यनगर नजीमाबाद स्थित धौराडैम में मछली पकड़ रहे एक स्थानीय ग्रामीण पर झाड़ियों में छिपे जंगली भालू ने हमला कर दिया। इससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

मंगलवार सुबह करीब पांच बजे सूर्यनगर नजीमाबाद निवासी स्थानीय ग्रामीण 75 वर्षीय मुकुंद पुत्र कार्तिक धौराडैम जलाशय में मछली पकड़ने गया था। इस दौरान वहां पास की झाड़ियों में छिपे बैठे जंगली भालू ने अचानक मुकुंद पर हमला कर दिया। मुकुंद के चिल्लाने की आवाजें सुन उसके दूसरे सभी साथी उसकी ओर दौड़ पड़े।

साथियों के काफी हो हल्ला करने पर भालू वहां से भाग गया। लेकिन भालू के हमले में मुकुंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय ग्रामीणों व प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी तथा डॉली रेंज के फॉरेस्ट गार्ड कैलाश भाकुनी ने उपचार के लिए सितारगंज हॉस्पिटल भेज दिया है। जहां देर शाम समाचार लिखे जाने तक घायल मुकंद का उपचार चल रहा था। वहीं नज़ीमाबाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी ने वन विभाग से पीड़ित को उचित आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
                  

ताजा समाचार

13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन