Loksabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 59 प्रतिशत मतदान के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड हुआ कायम

Loksabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 59 प्रतिशत मतदान के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड हुआ कायम

नई दिल्ली। कभी आतंकवाद प्रभावित रहे जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को इतिहास में अब तक सर्वाधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. के. पोल ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि संसदीय क्षेत्र के सोपोर विधानसभा क्षेत्र में 44.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां बीते कुछ दशकों में मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत से कम दर्ज किया जाता था। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के अंत में संवाददाताओं से कहा, “बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 1967 में पहली बार संसदीय चुनाव होने के बाद इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है।” बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे अधिक 58.90 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था। पोल ने कहा कि इस बार यह 59 प्रतिशत रहा। इस लोकसभा सीट पर कुल 17,37,865 मतदाता थे। 

बारामूला संसदीय क्षेत्र में 2,103 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए, जिसका सीधा प्रसारण हुआ। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। आयोग ने कहा कि 2019 में निर्वाचन क्षेत्र में 34.6 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 1989 में यह मात्र 5.48 प्रतिशत था। बारामूला सीट से इस बार 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद मुकाबले में प्रमुख उम्मीदवार हैं। रशीद फिलहाल जेल में बंद हैं।

इससे पहले, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में श्रीनगर सीट पर 38.49 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 1996 के बाद से सबसे अधिक है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद घाटी में यह पहला आम चुनाव है। 

ये भी पढे़ं- Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

 

ताजा समाचार

हनुमानजी राजभर हैं... बलिया में ये क्या बोल गए मंत्री ओपी राजभर, मचा बवाल, देखें Video
संभल हिंसा के तार अब दिल्ली के बटला हाउस से भी जुड़े, जानिए पूरा मामला
बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार
Kanpur में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा: रास्ते में रोककर दबंग ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़े, राहगीरों के टोकने पर धमकी देकर भागा
शाहजहांपुर: नहीं जमा किया हाउस और वॉटर टैक्स तो 11 बकायदारों के प्रतिष्ठान सील
बाराबंकी: धरने में तबीयत बिगड़ने के बाद किसान की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया धरना