कासगंज: ओवरलोडिंग से गर्म होकर ट्रांसफार्मर में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

कासगंज, अमृत विचार। नगर के जामा मस्जिद के पास रखे ट्रांसफार्मर में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इससे कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलते देख लोगों में 45 मिनट तक अफरा तफरी मच रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
सोरों गेट जामा मस्जिद के पास रखे ट्रांसफार्मर से कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। यहां स्थाई ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग होने से फुंक गया था। यहां अस्थाई ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। सोमवार की दोपहर इस ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से जामा मस्जिद इलाके में अफरा तफरा मच गई। दोनों ओर वाहन जहां के तहां रुक गए। दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने दूसरे रास्ते से वाहनों को गुजारा। जानकारी पर फायर सर्विस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रांसफार्मर और केबल पूरी तरह जल गईं। ट्रांसफार्मर फुंक जाने के बाद इलाके की आपूर्ति ठप्प हो गई। लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढे़ं- कासगंज: नोवा कंपनी के डीजीएम पर जानलेवा हमला, तमंचे की बट मारकर फोड़ा सिर...21 हजार की नकदी लेकर फरार