कासगंज: नोवा कंपनी के डीजीएम पर जानलेवा हमला, तमंचे की बट मारकर फोड़ा सिर...21 हजार की नकदी लेकर फरार
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा
कासगंज, अमृत विचार: नगर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाइवे स्थित नोवा फैक्ट्री के डीजीएम को कमरे में बंद कर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल डीजीएम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अशोक नगर स्थित सीएचसी पर भेजा है।
घटना सोमवार की सुबह गांव भिटोना स्थित नोवा फैक्ट्री के अंदर की है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक नोवा फैक्ट्री के डीजीएम नरसिंह अपने कमरा नंबर तीन में सो रहे थे। सुबह साढे सात बजे के तकरीबन शिफ्टिंग इंचार्ज राहुल यादव आ गये और तमंचा के बल पर कमरे को अंदर से बंद कर लिया और गाली गलौज और मारपीट करने लगे।
इस दौरान तमंचे की बट से सिर को फोड़ दिया। मेज पर रखे 21 हजार रुपये की नकदी को भी ले गए। घटना के बाद उनके साथी लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस को तहरीर देकर आरोपी हमलावर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घायल नरसिंह को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया है। जहां उनका परीक्षण किया जा रहा है।
नोवा के डीजीएम ने तहरीर दी है। चिकित्सीय परीक्षण कराया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी-रामवकील, इंस्पेक्टर सदर।
कंपनी में चर्चा का विषय बनी घटना
घटना का क्या कारण रहा है यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना कंपनी में चर्चा का विषय बनी रही। लोग तरह- तरह की चर्चा कर रहे थे और कोई डीजीएम की गलती बता रहा था तो कोई शिफ्टिंग इंचार्ज की गलती बता रहा था, जो भी हो लेकिन जांच के बाद स्पष्ट होगा की घटना का मुख्य कारण क्या था?
ये भी पढ़ें- कासगंज: विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से आम जनता परेशान
