संभल : खेत में सोता दिखा तेंदुआ, साहसी युवक ने खींची फोटो

संभल,अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में हरे चारे की फसल में तेंदुआ सोता हुआ देखा गया। गांव के युवक ने साहस दिखाते हुए लोकेशन के साथ सोते हुए तेंदुए की फोटो खींचकर वन विभाग को भेजी तो हड़कंप मच गया। वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंच गए हैं और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है
गांव मोहम्मदपुर मालिनी निवासी नन्हे सुबह को शौच करने जंगल में जा रहा था। साथ में गांव का ही युवक साकिब भी नन्हे का साथ चल रहा था। नन्हें व साकिब चलते चलते गांव की ही आकिल के खेत में खड़ी मक्का की फसल के पास पहुंचे। बराबर में खड़ी हरे चारे की फसल में तेंदुआ सो रहा था। सोते हुए तेंदुए को देखकर नन्हे व साकिब घबरा गए, लेकिन साकिब ने हिम्मत से काम लेते हुए फोन से सोते हुए तेंदुए का फोटो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। खेत में तेंदुए के सोने की जानकारी होने पर ग्रामीण समूह बनाकर खेतों में खड़ी मक्का व अन्य फसलों की रखवाली करने जंगल में पहुंचे।
शनिवार को भी धीमरखेड़ी के जंगल में खाली खेत में दौड़ते दूसरे खेत में खड़ी फसल में जाते हुए तेंदुए की वीडियो वायरल हुई थी। वहीं दो गांवों में तेंदुआ होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। सोमवार को तेंदुए की सही लोकेशन जानने के लिए वन विभाग के अधिकारी जंगल में भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही पिंजरा लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में गदर मचाने के लिए तैयार हैं जूनियर एनटीआर, फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर