बरेली: स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की निगरानी करेंगे प्रत्याशी, सीसीटीवी कैमरे लगाकर समर्थक रहेंगे सतर्क

बरेली: स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की निगरानी करेंगे प्रत्याशी, सीसीटीवी कैमरे लगाकर समर्थक रहेंगे सतर्क

स्ट्रांग रुम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर टेंट लगाने की जगह का निरीक्षण करते प्रवीण सिंह ऐरन

बरेली, अमृत विचार। बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बाद अब सपा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए परसाखेड़ा में स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा। टेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। 

बरेली लोकसभा क्षेत्र से सपा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने बुधवार को स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की निगरानी के लिए टेंट लगाने की जगह देखी। बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम परसाखेड़ा के रोड नंबर चार पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी करने का निर्णय लिया है। 

उन्होंने बुधवार को समर्थकों के साथ स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाने की जगह का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी है और जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। पैदल जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: चाकू की नोक पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, शिकायत करने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी