रायबरेली: बालाजी जागरण में उमड़े लोग, खूब लगे जयकारे, कलाकार की झांकियों के देख हुए मंत्रमुग्ध लोग

रायबरेली: बालाजी जागरण में उमड़े लोग, खूब लगे जयकारे, कलाकार की झांकियों के देख हुए मंत्रमुग्ध लोग

रायबरेली, अमृत विचार। श्री रामदूत बालाजी परिवार की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बाला जी महाराज (मेहंदीपुर) को दिव्य ज्योति और श्री खाटू श्याम जी की निशान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं रिफार्म क्लब में श्री बालाजी महाराज के जागरण में भक्तीमय गीतों में लोग जमकर झुमते नज़र आए। भगवान श्री गणेश की पूजन आरती से जागरण प्रारम्भ हुआ। जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, गणपति राखो मेरी लाज पूरण कारिओ मेरे काज के बाद बाला जी महाराज की आरती कीजै हनुमान लला... पर खूब जयकारे लगे।

2

कोलकाता की रिंकी गुप्ता ने बालाजी के भजन से शुरुआत की। वीर हनुमाना अति बलवान व माता रानी के भजन अम्बे तू है जगदम्बे काली से सब का मन मोह लिया। गायक संजू हापुड़ ने बाला जी के कथा सुनाई और हनुमान जी और लंका कांड का विस्तार से भजन के माध्यम पुरा व्रतांत सुनाया। कानपुर की रूचि किंकार हनुमान जी के बाल रूप में और माता अंजनी के बाल लीलाओं पर व्याख्यान किया।

6

बताया कि हनुमान जी सूरज को निगल लिए, जिससे तीनों लोक में त्राहि-त्राहि मच गई। बजरंग बाला फेरू तेरी माला संकट हरियो की प्रभु मन बसियो के गाने भक्त जमकर झूमने लगे। जागरण के बीच में बाहर से आए कलाकारों नई भक्ति में गीत पर झाकियों प्रस्तुत की। जैसे बाबा भोलेनाथ की मसान व महाकाल के झांकियों में दर्शाया गया। सुबह आरती पूजन के बाद 56 भोग का प्रसाद हजारों भक्तों ने ग्रहण किए।

7

अध्यक्ष पवन गुप्त, भोला गुप्ता, अंशु चौरसिया, शैलेंद्र अग्निहोत्री, हरिओम सोनकर, ज्ञानेंद्र चौरसिया, गंगेश कुमार, विजय चौरसिया, मनोज कुमार, घनश्याम गुप्ता, राजू जायसवाल, राजेश सोनकर, गंगेश, आंसू, अमित गुप्ता, सुनीत गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, रेनू चौरसिया, मालती, पल्लू मिश्रा, आशीष दीक्षित, रवि कुमार, बब्बी शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-डिंपल यादव का दावा- भाजपा अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा