Kanpur: पुलिस चौकी में शव छोड़कर चले गए परिवार वाले; लगाया यह आरोप...जानें- पूरा मामला

Kanpur: पुलिस चौकी में शव छोड़कर चले गए परिवार वाले; लगाया यह आरोप...जानें- पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। सजेती थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में बर्फ फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक का कटहल के पेड़ में फंदे पर शव लटका मिला। परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ लटकाए जाने की आशंका जाहिर की। परिवार वाले कुआंखेड़ा पुलिस चौकी में शव छोड़कर घर चले गए। बाद में पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम कराने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया, तब वे माने।

सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा पुलिस चौकी के चंदापुर के मजरे बिलगवां निवासी नरेंद्र उर्फ नारायण पुत्र राम अवतार का चंदापुर गांव के प्रभात सचान के बगीचे में कटहल के पेड़ पर शव लटका मिला। शर्ट और गमछा को जोड़कर फंदा बनाया गया था। बताया गया कि नारायण चंदापुर गांव के प्रभात सचान की ही बर्फ फैक्ट्री में काम करता था। 

बाग में शव लटका मिलने की सूचना पर परिवार वाले पहुंचे। परिवार वाले पहले तो शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए, लेकिन कुछ नातेदारों के पहुंचने पर मामले में नया मोड़ आ गया। परिवार वाले हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाए जाने की बात कहने लगे। 

परिवार के लोग शव को कुआंखेड़ा पुलिस चौकी में छोड़कर घर चले गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दीजिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चोरी व चरस तस्करी में दो दोषियों को तीन साल की सजा; कोर्ट ने लगाया सात-सात हजार रुपये का जुर्माना