अयोध्या: टिकरी पहुंची 84 कोसी परिक्रमा यात्रा, संतों ने किया विश्राम 

अयोध्या: टिकरी पहुंची 84 कोसी परिक्रमा यात्रा, संतों ने किया विश्राम 

तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। अवध धाम  हनुमान मंडल 84 कोसी परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को गोसाईगंज महादेवा घाट से रात विश्राम कर शनिवार को दोपहर टिकरी पहुंची। यहां धीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर भोजन और विश्राम किया। 
  
देर शाम शाम को संतों की टोली पैदल चलकर तारुन सरायशेख में रात्रि विश्राम करेगी। जिसकी देखरेख नलिनेश प्रताप सिंह परिक्रमा समिति सदस्य के जिम्मे है। यात्रा में दो जत्थे चल रहे हैं। एक की अगुवाई धर्मार्थ सेवा संस्थान के बैनर तले महंत गया दास  महाराज व दूसरे जत्थे की अगुवाई विश्व हिन्दू परिषद के जिम्मे है। परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार अवधपुरी धाम की तीन परिक्रमाएं पंचकोसी, चौदहकोसी और चौरासीकोसी करने की परंपरा अनंत काल से चली आ रही है। ऋषि मुनियों की इस वाणी पर जनमानस की अगाध श्रद्धा है। 

टिकरी में साधू संतों की सेवा में अभय प्रताप सिंह,सुशीला देवी, विनोद सिंह, उदयवीर सिंह, राजन सिंह,अनिल सिंह आदि रहे। तारून बाजार पहुंचने पर पवन पटेल, राममोहन भारती, सोनू सिंह, शैलेंद्र सिंह, व अजय सिंह ने परिक्रमा में शामिल साधू संतों का फूल मालाओं से स्वागत किया। सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी तारुन ओपी राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -सीबीएसई स्कूलों में और बेहतर बनेगा शैक्षणिक माहौल, लखनऊ के विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव

ताजा समाचार