‘हर घर में नल से जल’ का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे तीन और राज्य

‘हर घर में नल से जल’ का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे तीन और राज्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर में नल से जल’ पहुंचाने के सपने को तीन और राज्य जल्द ही साकार करने की स्थिति में पहुंच चुके है जिनमे तेलंगाना शीघ्र मिशन का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। गोवा ने पिछले सप्ताह …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर में नल से जल’ पहुंचाने के सपने को तीन और राज्य जल्द ही साकार करने की स्थिति में पहुंच चुके है जिनमे तेलंगाना शीघ्र मिशन का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। गोवा ने पिछले सप्ताह ही जल जीवन मिशन के तहत अपने सभी ग्रामीण परिवारों को ‘हर घर में नल से जल’ देने के लक्ष्य को हासिल कर पहले राज्य का सम्मान प्राप्त किया है।

तेलंगाना इस क्रम में 98 फ़ीसदी से ज्यादा परिवारों को नल से जल पहुंचाने का कार्य कर चुका है जबकि पुड्डुचेरी 87 प्रतिशत से अधिक और गुजरात 80 फीसदी से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर चुका है। मिशन के तहत पिछले एक साल के दौरान अब तक 2.38 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। योजना का फोकस ग्रामीण महिलाओं तथा बच्चों पर ज्यादा है और इसके तहत अभियान चलाकर उनको शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री का कहना है कि पेयजल संकट से सबसे ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को जोझना पड़ता है और यदि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से पानी पहुंचाया जाता है तो इससे ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के जीवन मे सबसे ज्यादा सुधार और सबसे बड़ा बदलाव आएगा। श्री मोदी ने पिछले वर्ष 15 अगस्त को लाल किला से देश के हर परिवार को ‘नल से जल देने’ के लिए ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की थी जिसके तहत एक साल के भीतर अब तक 29.55 प्रतिशत घरों को मिशन से जोड़ा जा चुका है।

जब मोदी ने यह घोषणा की थी तो महज 17.02 फ़ीसदी घरों तक नल से जल पहुंचाने का काम हुआ था लेकिन प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद इसे मिशन के तौर पर आरंभ किया गया। प्रधानमंत्री का कहना है कि शुद्ध पेयजल से नागरिकों में जल जनित रोग नहीं होंगे और स्वच्छ जल से हर नागरिक स्वस्थ रह सकेगा।

मोदी की घोषणा के तहत देश में 19 करोड़ एक लाख 66 हजार 385 घरों को नल से जल देने का लक्ष्य रखा गया जिनमें से इस साल 14 अक्टूबर तक पांच करोड़ 61 लाख 85 हजार 224 घरों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हर आंगनबाड़ी केंद्र और हर विद्यालय को योजना से जोड़ने के वास्ते सौ दिन के विशेष अभियान की भी घोषणा की।

ताजा समाचार

कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी