Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने रहेंगे बंद 

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने रहेंगे बंद 

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के कारण कल यानी शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कारखानों और उद्योगों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे अपना वोट डालने जा सकें। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार आज नोएडा की फूल मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा और 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल और कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे लेकिन शनिवार को खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ कारखानों और उद्योगों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे अपना वोट डालने जा सकें। ऐसी प्रतिक्रिया मिली थी कि काम की वजह से कुछ श्रमिक मतदान देने नहीं जा पा रहे हैं इसलिए यह निर्णय लिया गया है।’’ 

जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा, ‘‘ हम उन रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और अपार्टमेंट ऑनर असोसिएशन (एओए) को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी देंगे जहां इस बार मतदान प्रतिशत में सुधार देखा जाएगा।’’ गौतमबुद्ध नगर में 26.75 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में 60.47 प्रतिशत, 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में बेहद कम 48 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें -Unnao: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ पहुंच कर आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज

ताजा समाचार

यूपी में सभी सरकारी स्कूलों में 75% से अधिक बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य, बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए भी योजना
पीयूष चावला ने कहा- पीठ में थोड़ी जकड़न के कारण 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर खेले रोहित शर्मा 
कांग्रेस से उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने छोड़ा मैदान, पार्टी को लौटाया टिकट, जानिए क्या है वजह
Unnao: गंगा बैराज सरैयां आरओबी के निर्माण में आई तेजी...जुटाए गए संसाधन, रोजाना जाम से राहगीर होते परेशान
लखनऊ: सिटी इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों के साथ बड़ा धोखा, किराया एसी का सफर कर रहे साधारण में
Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में प्रशिक्षण छोड़ने पर प्रधान शिक्षिका को किया निलंबित...अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप