Video: शादी के खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 80 घराती और बाराती, अस्पताल में चल रहा इलाज  

Video: शादी के खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 80 घराती और बाराती, अस्पताल में चल रहा इलाज  

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग 70 से 80 लोगों की तबियत खराब हो गई। ज्यादातर लोगों को उल्टी  और दस्त शुरू हो गई। बारातियों और घरातियों की फूड प्वाइजनिंग से तबियत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों को इलाज के लिए जलालपुर सामुदाियक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अकबरपुर जिला अस्पताल में 70 लोगो को फूड प्वाइजनिंग के बाद भर्ती कराया गया। जिसके बाद स्थिति में सुधार होने के बाद करीब 35 लोगों को जिला अस्पाल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं करीब 35 लोगों का अब भी जिला अस्पातल में इलाज चल रहा है। 

बता दें कि जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के रतना गांव के राम नयन प्रजापति के बेटे की बारात बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव के सीताराम प्रजापति के घर आई थी। सब कुछ बहुत ही अच्छे से चल रहा था, हर तरफ खुशी का माहौल था। बारातियों के लिए नास्ते और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। नास्ते और भोजन के बाद बारातियों और घरातियों के लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। पहले एक दो लोगों को शुरू हुआ तो इसे सामान्य रूप से लिया गया, लेकिन देखते ही देखते यह संख्या बढऩे लगी और वहां मौजूद अधिकतर लोगों को उल्टी और दस्त शुरु हो गई। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तबियत खराब होने के बाद कुछ लोगों को जलालपुर में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। खाद्य सुरक्षा विभाग मामले की जांच कर पता लगाएगी की कौन से भोजन में दिक्कत थी। 

सीएमएस बोले
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि करीब 70 लोगों को जिला अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग के बाद भर्ती कराया गया है। जिसमें से करीब आधे लोगों को स्थिति में सुधार होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं करीब 35 लोगों का जिला अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है। 

हालत में हो रहा सुधार 
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि बीमार लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि रसमलाई और चाऊमीन खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ी है। सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमकाश लगातार मरीजों की देखभाल में लगे हैं। सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: KGMU के गांधी वार्ड में महिला का लटका मिला शव, वार्ड आया के पद पर थी तैनात

ताजा समाचार

पीलीभीत: इलाज कम दर्द ज्यादा दे रहा मेडिकल कॉलेज, पानी की किल्लत...गर्मी में वार्ड के पंखे भी बंद
Banda News: नरैनी नगर पंचायत के प्याऊ के मटके पड़े खाली, कैसे बुझे प्यास
Lok Sabha Election 2024: बांदा में वोटर आईडी कार्ड बिना 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की मदद से डाल सकेंगे वोट
कुलपतियों और शिक्षाविदों का राहुल गांधी पर विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया पर झूठ बोलने का आरोप
Lok Sabha Election 2024: Unnao में प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों का रोका वेतन, पढ़ें- पूरी खबर
मुख्तार के बेटे उमर अंसारी को मिली बड़ा राहत, सुप्रीम कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दी जमानत